Thursday , 13 February 2025
Home आगरा Agra News: You can file a complaint for violation of code of conduct in Agra. Numbers released. Training given to zonal and sector magistrates…#agranews
आगरा

Agra News: You can file a complaint for violation of code of conduct in Agra. Numbers released. Training given to zonal and sector magistrates…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. नंबर हुए जारी. जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी ट्रेनिंग

आज लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 हेतु नियुक्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट,का विकास भवन सभागार में तीन पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रभारी,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार ने बताया कि आज 75 जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को 25- 25 के समूह में तीन पालियों में प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया जिसमें 07 विभिन्न कारणों से अनुपस्थिति रहे। अनुपस्थिति सेक्टर्स व जोनल मजिस्ट्रेट की आगामी दोनों प्रशिक्षण दिवसों में ट्रेनिंग कराई जाएगी। प्रशिक्षण में बताया गया कि पोलिंग पार्टी को रवानगी स्थल पर चुनाव सामग्री प्रदान करने के साथ किसी कारणवश, किसी मतदान कार्मिक की अनुपस्थिति होती है, उक्त स्थिति से तत्काल संबंधित को अवगत कराएंगे और रिजर्व कार्मिकों से उसकी प्रतिपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

पोलिंग पार्टी का मतदान स्थल पर ही रात्रि ठहराव सुनिश्चित करेंगे, मतदान के दिन मॉक पोल के समय से 01 घंटे पहले पहुंच कर मॉक पोल कराना, मॉक पोल की पर्चियों को अलग से शील कराना, सीआरसी संपन्न कर वास्तविक पोल प्रारंभ कर तद संबंधी सूचना प्रेषित करेंगे। राजनीतिक दलों के बस्तों को मतदान स्थल से 200 मीटर दूर स्थापित कराना,प्रत्येक 02 घंटे पर मतदान की रिपोर्ट प्रेषित करना, कानून व्यवस्था, मतदान में व्यवधान या मतदान की गति धीमी होने व मतदाताओं की लंबी लाइन होने पर अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाना तथा बीएलओ के पास मौजूद अल्फाबेट लोकेटर मतदाता सूची से मतदाता क्रमांक प्रदान कराना सुनिश्चित कर मतदान प्रक्रिया में तेजी लाना, किसी भी असामान्य कानून व्यवस्था की परिस्थिति होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।

आज इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, सेवा योजन कार्यालय में सीविजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की प्राप्त 07 शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही कर निस्तारण किया गया। प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल श्री प्रशांत तिवारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन की ऑनलाइन शिकायत प्राप्त करने, फास्ट-ट्रैक कम्प्लेन रिसेप्शन और निवारण प्रणाली भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए नए सीविजिल ऐप ,सीविजिल नागरिकों के लिए निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता और व्यय संबंधी उल्लंघनों की रिपोर्ट करने के लिए एक नवोन्मेषी मोबाइल ऐप्लिकेशन है।

अपर जिलाधिकारी (ना.आ.) सुशीला अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा (अ.जा.) हेतु दूरभाष संख्या – 0562-2976494 तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी के लिए दूरभाष संख्या -0562-2976495 पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Related Articles

आगरा

Agra News: Encounter specialist officer learned knowledge from Premanand Maharaj…#agranews

आगरालीक्स…मैंने बहुत एनकाउंटर किए हैं, इसका पश्चाताप कैसे करूं….प्रेमानंद महाराज से पुलिस...

आगरा

Agra News: Devotees became emotional after hearing the episode of Sudama character in the Bhagwat Katha going on in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आत्मा का ज्ञान ही है वास्तविक मुक्ति…आगरा में चल रही कथा में...

आगरा

Agra News: Seminar to be held on 17th February on the tricentenary birth anniversary of Rani Ahilyabai Holkar in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती पर 17 को होगी...

आगरा

Agra News: “Shakti of Forest” campaign going on in Agra. 16,300 saplings have been planted so far…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चल रहा “शक्ति ऑफ फॉरेस्ट” अभियान. अब तक लग चुके...