Agra News : You can return mutilated notes to the Bank #agra
आगरालीक्स ….आगरा में आरबीआई की टीम ने कहा, कटे फटे नोट किसी भी बैंक में बदल सकते हैं। बैंक में बदल सकते हैं। बैंककर्मी नोट न बदलें तो आरबीआई के पोर्टल पर शिकायत कर सकते हैं।
आगरा में सोमवार को पुलिस लाइन में आरबीआई की टीम ने पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया। टीम ने बताया कि एक रुपये का नोट भारत सरकार जारी करती है, इसके अलावा अन्य सभी नोट आरबीआई द्वारा जारी किए जाते हैं। नोट कटे फटे हैं तो उन्हें बैंक में बदलवा सकते हैं। नोट न बदलने पर आरबीआई के पोर्टल पर शिकायत करें, बैंक पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माने का प्रावधान है।
इस तरह पहचानें असली और नकली नोट
असली नोट में सुरक्षा धागा होता है
नकली नोट में सुरक्षा धागा सही तरह से नहीं लगा होता है
वाटर मार्क से बनी महात्मा गांधी की तस्वीर में जानकारी होती है, 15 भाषाएं लिखी होती है ये नकली में नहीं होती
नकली नोट के कागज को हाथ से छूकर भी पहचाना जा सकता है