Wednesday , 25 December 2024
Home टॉप न्यूज़ Agra News: Young man supplying SIM and ATM to cyber criminals arrested…#agranews
टॉप न्यूज़

Agra News: Young man supplying SIM and ATM to cyber criminals arrested…#agranews

आगरालीक्स…आगरा का रहने वाला शाहरुख आगरा के इन लोगों की सिम और एटीएम दिल्ली और मेवात में बैठे डिजिटल अरेस्ट गैंग को भेजता था. पुलिस ने दबोचा तो खुले कई राज

हाल के कुछ समय में डिजिटल अरेस्ट की कई घटनाएं सामने आई हैं. आगरा में लगातार लोग इसके जरिए शिकार हो रहे हैं. आज पुलिस ने इस गैंग के एक सदस्य को अरेस्ट किया है जोकि आगरा के अछनेरा का ही रहने वाला है. यह बड़ी चालाकी के साथ लोगों की मोबाइल सिम और एटीएम डिजिटल अरेस्ट गैंग को सप्लाई करता था. पुलिस ने इसके पा से 10 सिम भी बरामद की हैं. इसका एक और साथी था लेकिन वो पुलिसके हाथ से निकल गया.

एसटीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि दिल्ली और मेवात में सक्रिय साइबर ठगों को आगरा से सिम बेचे जाने की जानकारी मिली थी. इस पर एसटीएफ ने जांच की तो बुधवार रात को केंद्रीय हिंदी संंस्थान रोड खंदारी पर आई10 कार को रोका गया. उसमें दो युवक थे. पुलिस को देख एक युवक भाग गया लेकिन पुलिस ने दूसरे को पकड़ लिया. पकड़े गए युवकका नाम अछनेरा निवासी शाहरुख है. पुलिस ने इसके पास से 10 एक्टिवेटेड सिम और 14 एटीएम कार्ड बरामद किए.

पूछताछ की गई तो पता चला कि शाहरुख कबाड़ का काम करता है. दिल्ली में उसका भाई एमके रहता है. इसकी मेवात हरियाणा में भी रिश्तेदारी है. इससे वह साइबर अपराधियों के संपर्क में आ गया. वह मथुरा के रहने वाले तेजवीर के साथ मिलकर अपराधियों कोलोगों की सिम उपलब्ध कराता था. ये लोग मजदूर वर्ग के लोगों को रुपयों का लालच देकर उनके नाम से बैंक में खाते खुला लेता था. उन्हें 2 से 5 हजार रुपये देता था. खतों से उनकी आईडी पर लिए गए सिम को लिंक कराने के बाद साइबर ठगों को उपलब्ध करा देता था. साइबर अपराधी इन खातों में लोगों से ठगी गई रकम को ट्रांसफर करा लेते थे. सिमों का प्रयोग यूपीआई आईडी चलाने और लोगों को व्हाट्सअप कॉल करने में करते थे. मामले पुलिस ने थाना न्यू आगरा में केस दर्ज कराया है.

Related Articles

Sportsटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

Boxing Day Test from tomorrow: Changes possible in Indian team, Rohit Sharma may open the innings

नईदिल्लीलीक्स…भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच कल से शुरू होगा।...

टॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

Pakistan carried out air strike in Afghanistan, 15 people died

नईदिल्लीलीक्स…पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में की एयर स्ट्राइक।  15 लोगों की मौत। बरमल...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : The final match of the All India Under-19 Prize Money Hockey Tournament will be played between Lucknow Hostel and Jhansi Hostel

आगरालीक्स…लखनऊ हॉस्टल और झांसी हॉस्टल ने ऑल इंडिया अंडर-19 प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Agra Badminton Premier League Season 12 started, on the first day Afsar Smashers defeated SAC Kaveri Warriors in a tie match

आगरालीक्स…आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन 12 का शुरू, पहले दिन अफसर स्मैशर्स...