आगरालीक्स…आगरा में लड़कों ने क्रिकेट और लड़कियों ने बैडमिंटन में दिखाया टैलेंट. ओसवाल बुक्स ने आयोजित की खेल स्पर्धाएं
ओसवाल बुक्स एंड लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों के लिए आज का दिन यादगार बनाते हुए क्रिकेट मैच और बैडमिंटन खेल स्पर्धा का आयोजन किया. इन खेल स्पर्धाओं में संस्थान के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. युवा लड़कों के लिए क्रिकेट का आयोजन किया गया एवं लड़कियों के लिए बैडमिंटन का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम आगरा कॉलेज के ग्राउंड पर आयोजित किया गया.
क्रिकेट मैच चार टीमों के बीच खेला गया. मायटी रीडरर्स एवं नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला खेला गया. नाईट राइडर्स की टीम निर्धारित 12 ओवर में 91 रन बनाकर आउट हो गयी. इस लक्ष्य को मायटी राइडर्स ने 10 ओवर में पूरा कर लिया. मैन ऑफ़ द मैच हर्ष सैनी रहे. वहीं दूसरा मैच डेयर डेविलस और सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में सुपर किंग्स विजयी रहे. मैन ऑफ़ द मैच रोहित सिकरवार रहे. विजयी टीमों के कप्तान राजेश उपाध्याय एवं रोहित बघेल ने अपनी अपनी टीमों को जीत की बधाई दी.
बैडमिंटन के रोमांचक खेल में नेहा और निहारिका विजयी रहीं. इसके साथ ही लड़कियों ने अन्य कई गेम भी खेले. इस अवसर पर कंपनी के सीईओ प्रशान्त जैन ने सभी प्रतिभागियों को खेल आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन हम आगे भी करते रहेंगे. खेल से आपस में अच्छा समन्वय बनता है और ये किसी भी विजेता टीम के जरूरी है.