Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Police caught 4 miscreants of battery theft gang, recovered 24 batteries worth Rs 12 lakh…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बदमाशों ने टावर से चुराईं 36 बैटरी. पुलिस ने बैटरी चोर गिरोह के चार बदमाशों को पकड़ा. 12 लाख रुपये की बैटरियां बरामद
आगरा की शमसबााद पुलिस और सर्विलांस टीम ने बैटरी चोर गिरोह को पकड़ा है. पुलि ने इस गैंग के चार सदस्यों को अरेस्ट किया है और इनके पास से 24 चोरी की बैरी भी बरामद की हैं. इन बैटरियों की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई गई है. यह गैंग धौलपुर से आगरा आकर बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था.
पकड़े गए बदमाशों के नाम
रोहित पुत्र देवी प्रसाद
पवन पुत्र देवकीनंबद
भूरा पुत्र कंबोद
ओमवीर पुत्र राजवीर
पुलिस ने बताया कि रोहित, पवन और भूरा धौलपुर के रहने वाले हैं जबकि ओमवीर आगरा का रहने वाला है. पुलिस चोरी की बैटरी खरीदने वाले कबाड़ी को भी पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. पुलिस के अनुसार शमसाबाद के रहने वाले हारुन खान ने शिकायत की थी कि 25 नवंबर की रात को दो बजे ग्राम ठेरई में इंडस कंपनी के टावर से अज्ञात चारों ने 36 बैटरी चोरी कर ली थी. पुलिस नइ बदमाशों की तलाश कर रही थी. रात को पुलिस को सूचना मिली कि फतेहाबाद रोड पर एक गाड़ी में कुछ बदमाश चोरी की बैटरी लेकर जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर इन चारों को अरस्ट कर लिया और इनके पास से 24 बैटरी बरामद की हैं. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.