3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Suspicious death of youth in Agra, family members accused of murder…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में युवक की मौत. परिजनों ने एक घर के आगे लाश रखकर किया हगामा. पथराव के बाद पुलिस मौके पर पहुंची..
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में आज एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम छा गया और उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए एक घर के आगे लाश रख दी और हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा व पथराव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये है मामला
घटना ताजगंज क्षेत्र के कैलाश कुंज की है. यहां के एक खाली प्लॉट में लोगों ने 23 साल के बलविंदर पुत्र देवलाल की लाश पड़ी हुई देखी. सूचना पर घरवाले मौके पर हपुंच गए. परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले गाड़ी निकालने और गेट पर खड़ी करने को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया था. परिजनों ने पड़ोसी पर ही हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने पड़ोसी के घर पर भी पथराव कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.