Agra News:A case of assault against a policeman was filed in Firozabad…#firozabadnews
आगरालीक्स…कारोबारी से शादी के बाद महिला को मिला पुराना बॉयफ्रैंड. पुलिसकर्मी बन चुका था प्रेमी. दोबारा हुई दोस्ती तो पुलिसकर्मी ने विश्वास तोड़कर कर दिया गंदा काम. मुकदमा दर्ज
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में शादीशुदा महिला को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप एक पुलिसकर्मी पर लगा है. आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल कराया है.
ये है मामला
महिला मूल रूप से एटा की रहने वाली है और फिलहाल वह दिल्ली में रह रही है. महिला का आरोप है कि शादी से पहले उसकी दोस्ती पास के रहने वाले नासिर नाम के युवक से हुई थी. दोनों एक स्कूल में साथ पढ़े हैं. उसके बाद एक स्कूल में दोनों ने पढ़ाया भी इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं. 2008 में महिला की शादी एक स्क्रैप कारोबारी से हो गई. शादी के बाद महिला के तीन बच्चे हुए. इस दौरान नासिर की नौकरी पुलिस विभाग में लग गई.
महिला ने शिकायत में बताया कि 2017 में फेसबुक के माध्यम से उसकी एक बार फिर से दोस्ती नासिर से हो गई. आरोप है कि शिकोहाबाद थाने में तैनात इस सिपाही ने उसे अपने पास बुलाया और अपने कमरे पर ले गया. यहां सिपाही ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली जिसके बाद वो उसे ब्लैकमेल करने लगा. पीड़िता की तहरीर पर पुलिसकर्मी नासिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.