Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra NewsL Kirtan Vaani echoed in Gurdwara Maithan on Prakash Purab in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा माईथान में गूंजी कीर्तन वाणी. सरबत के भले की अरदास की…
श्री गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व पर आज माईथान स्थित गुरुद्वारे में भले की अरदास की गई. सुबह के दीवान की शरुआत सुबह उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा रखवाए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के पश्चात हुकुम नामे से हुई। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह सहज लुधियाना वाले ने बाबा आखे हाजियां सुब अमला बाजो दोनों रोये, एवं वाह वाह करते मन निर्मल होये का कीर्तन करते हुए संगत का मन मोह लिया। उससे पूर्व अखंड कीर्तन जत्थे के भाई जसपाल सिंह ने गुरबाणी का गायन किया। भाई हरपाल सिंह मेहर ने कल तारन गुरु नानक आया का मधुर गायन किया।
ज्ञानी ओंकार सिंह जी हेड प्रचारक ने श्री गुरु नानक देव जी साखी सुनाते हुए सच्चा सौदा के बारे मे बताया। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी कुलविंदर सिंह ने सरबत के भला की अरदास की। श्री गुरु सिंह सभा प्रधान कवलदीप सिंह ने इस अवसर पर पधारे। समन्वयक बंटी ग्रोवर, चेयरमैन परमात्मा सिंह, गुरचरन सिंह मग्गो,हरमिंदरपाल सिंह विरेंदर सिंह कुलविंदरपाल सिंह, रछपाल सिंह, सतविंदर सिंह, राना रंजीत सिंह, अवतार सिंह, जसबीर सिंह, भोली सिंह बादल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।