Wednesday , 26 February 2025
Home आगरा Agra Nikay Chunav Voting Update Live : 11.30 % voting till 9 AM in Agra #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra Nikay Chunav Voting Update Live : 11.30 % voting till 9 AM in Agra #agra

आगरालीक्स….. आगरा में सुबह नौ बजे तक जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान, वीडियो के लिए क्लिक करें।

आगरा में पहले चरण में 98 वार्ड के 510 प्रत्याशी और 10 मेयर प्रत्याशियों के लिए गुरुवार सुबह सात बजे से 1505 केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया। 16.49 लाख मतदाताओं को अपने मत का इस्तेमाल करना है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी लाइन लगी हुई है। मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
सुबह नौ बजे तक 11.30 प्रतिशत हुआ मतदान
सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। सुबह बजे तक 11.30 प्रतिशत मतदान हुआ है।
2017 से ज्यादा मतदान की उम्मीद
इससे पहले 2017 में हुए नगर निगम के चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा था। 40.67 प्रतिशत लोगों ने ही मतदान किया था लेकिन इस बार लोगों के उत्साह को देखते हुए लग रहा है कि मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है। सुबह बजे तक 11.30 प्रतिशत मतदान हुआ है।

आगरा में सुबह नौ बजे तक 11.91 प्रतिशत मतदान
नगर निगम के साथ ही आगरा में नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए भी मतदान हो रहा है। सबसे ज्यादा मतदान नगर पालिका में हुआ है और सबसे कम मतदान नगर निगम आगरा में हुआ है। इस तरह नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत को मिलकर आगरा में 11.91 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें नगर निगम में 11.30 प्रतिशत, नगर पालिका में 13.07 प्रतिशत और नगर पंचायत में 11.37 प्रतिशत मतदान हुआ है।

कंट्रोल रूम का नंबर
डीएम नवनीत सिंह चहल के अनुसार सूचनाओं का संग्रहण एवं प्रेषण तथा निर्वाचन के दौरान प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों एवं उड़नदस्ता आदि टीम से समन्वय स्थापित कर पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना कन्ट्रोल रूम के दूरभाष सं0- 0562-2260550
0562_2978943
0562_2978944
पर दी जा सकती ।

Related Articles

आगरा

Agra News: The weather is making us sick. Strong sunshine during the day but still feeling cold in the evening and morning

आगरालीक्स…आगरा के लोगों को भ्रम में डालकर बीमार कर रहा मौसम. दिन...

आगरा

Agra News: Saint Pandit Vijay Shankar Mehta Maharaj presented the story and meaningful explanation of Sundar Kand in Agra…#agranews

आगरालीक्स….जीवन सुंदर तब बनता है जब सुख के साथ शांति भी हो....

टॉप न्यूज़

Agra News: Case registered against husband for making objectionable video of wife in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शर्मनाक मामला. शौहर अपनी ही पत्नी के बना रहा था...

टॉप न्यूज़

Agra News: A speeding car rammed into a truck parked on the highway in Agra, four injured…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हाइवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार वैगनआर...

error: Content is protected !!