Agra News: University warns 24 colleges including 10 examination centers
Agra: People are getting sick due to increasing temperature# agranews
आगरालीक्स…दिन में झुलसा रही आगरा की गर्मी. लोग हो रहे बीमार. डॉक्टर्स बोले—बीमारी से बचना है तो पानी ज्यादा पीयें.
दिन में तेज धूप
आगरा में इस समय झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. दोपहर के समय लोगों का धूप में एक पल भी खड़ा होना मुश्किल हो रहा है. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 18.9 दर्ज किया गया. दिन और रात के तापमान में अंतर होने से लोग बीमार हो रहे हैं. दिन में जहां लोग तेज धूप का सामना कर रहे हैं तो वहीं रात के समय तापमान हल्का ठंडा हो रहा है. इससे लोग बीमार हो रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों में देखा जा रहा है. बुखार और जुकाम खांसी के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.
पानी अधिक पीयें
इधर डॉक्टरों ने लोगों को बीमारी से बचने के लिए अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि पानी अधिक पीयें और वो भी सामान्य. फ्रिज का ठंडा पानी नुकसान पहुंचा सकता है. सुबह के समय हल्का गुनगुना पानी फायदेमंद रहेगा. दोपहर के समय भी मटके का पानी पीया जा सकता है.