Agra: Platform tickets will not be available at railway stations…know why# agranews
आगरालीक्स…आगरा के रेलवे स्टेशनों पर नहीं मिलेंगे प्लेटफार्म टिकट. इस वजह से उठाया ये कदम.
कोरोना की बढ़ती रफ्तार के कारण लिया फैसला
कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए आगरा रेल मंडल में प्लेटफार्म टिकट की सुविधा फिर से खत्म कर दी गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ये कदम उठाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए ये निर्णय लिया गया है. भविष्य में कोविड संक्रमण पर स्थिति काबू होने के बाद इस व्यवस्था को फिर से चालू कर दिया जाएगा.
छह दिन बाद ही बंद हुई व्यवस्था
बता दें कि आगरा रेलवे मंडल में कोरोना महामारी के कारण एक साल बाद बीते 9 अप्रैल को ही दोबारा प्लेटफार्म टिकट की सुविधा आरंभ की गई थी. इसके तहत बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 30 रुपये का किया गया था जबकि छोटे रेलवे स्टेशनों पर 10 रुपये का प्लेटफार्म टिकट मिल रहा था. प्लेटफार्म टिकट महंगा करने के पीछे भी कोरोना महामारी के कारण भीड़ को नियंत्रित करने की बात कही गई थी लेकिन छह दिन बाद कोरोना संक्रमण की दोबारा रफ्तार तेज होने के कारण इस व्यवस्था को फिर से बंद कर दिया गया.