आगरालीक्स..आगरा में एक और बैंक के लाकर से लाखों की ज्वेलरी और कैश चोरी हो गया है. गुरुवार को हरीपर्वत स्थित पीएनबी के लाकर से ज्वेलरी निकालने गए अनुराग गुप्ता के गश खाकर गिर गए. उनके लाकर में रखी 50 लाख की ज्वेलरी और 5 लाख कैश गायब थे. इस मामले में बैंक मैनेजर सुनील कुमार, सीनियर मैनेजर प्रवीन लता और अलका शर्मा के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया है.
Leave a comment