Agra police caught gang robbing passengers#agranews
आगरालीक्स…(9 August 2021 Agra News) आगरा पुलिस ने सवारियों को लूटने वाला गैंग पकड़ा है. यहां के रहने वाले थे सभी बदमाश. इस तरह देते थे वारदातों को अंजाम
गैंग के 5 सदस्य अरेस्ट
आगरा की थाना एत्मादपुर पुलिस ने सवारियों को लूटने वाले गैंग के 5 सदस्यों को अरेस्ट किया है. ये लोग चौराहों पर अपनी कार को खड़ी करके सवारियां बिठाते थेऔर फिर सूनसान इलाके में जाकर हथियारों के बल पर सवारियों को लूटा करते थे. पुलिस ने इनके पास से 19 मोबाइल सहित कैश और दो गाड़ियां बरामद की हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए पांचों बदमाश हाथरस के सादाबाद के रहने वाले हैं. पकड़े गए बदमाशों के नाम अफरोज,अमन, आकाश व दो अन्य हैं.
ऐसा था वारदात का तरीका
एसएसपी मुनिश्री ने बताया कि पकड़े गए पांचों बदमाश हाथरस का गैंग है. ये अपने साथ्ज्ञ अलग अलग साथियों को लेकर आते थे और वारदात को अंजाम दिया करते थे. मुख्य रूप से आगरा, मथुरा और अलीगढ में ये लोग नेशनल हाइवे पर वारदात को अंजाम दिया करते थे. अभी इन्होंने तीन वारदातें ही कबूली हैं.
ये सामान किया बरामद
19 मोबाइल
12 हजार रुपये
एक स्कार्पियो और एक वैगन आर कार