आगरालीक्स…फ्रेंडशिप क्लब, स्पा सर्विसेज, पार्ट टाइम जॉब, सरकारी योजनाओं के नाम पर करते थे लाखों की ठगी..बीहड में था पूरा नेटवर्क. पुलिस ने दबोचा साइबर अपराध का अंतर्राज्यीय गैंग.
कई राज्यों के लोगों से करते थे ठगी
सोशल साइट्स, दैनिक समाचार पत्रों, जस्ट डायल, फेसबुक, ओएलएक्स, लोकेन्टो, गूगल जैेसे आनलाइन प्लेटफार्म पर पेड एडवर्टाजमेंट देकर दूसरे राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, जम्मू—कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराख्ंड) के लोगों को जॉब के साथ स्पा सर्विसेज, फ्रेंडशिप क्लब, वर्क फ्रॉम होम, पार्ट टाइम जॉब, इंटरनेट के बिल में छूट दिलाना, केंद्र सरकार की योजनाओं, रिवार्ड प्वाइंट को कैश कराने व पर्सनल लोन आदि का लालच देकर भारत के विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के सात साइबर अपराधियों को सरगना सहित आगरा साइबरसेल और थाना खेरा राठौर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. ये लोग न्यूज पेपर्स और आनलाइन साइट्स पर पूरे देश में पेड एडवर्टाजमेंट कराकर लोगों को लालच देते थे. गैंग लोगों को 550 रुपये से लेकर 3500 रुपये का पैकेज बताकर आनलाइन पेमेंट से रुपये जमा करा रहे हैं.
बीहड में था पूरा गैंग सक्रिय
एसएसपी आगरा को कुछ महीनों से सूचनाएं मिल रही थीं कि हेलो गैंग के सदस्य आगरा के बीहड क्षेत्रों में सक्रिय होकर दूसरे राज्यों के लोगों को जॉब और सरकारी योजनाओं में छूट दिलाने आदि का लालच देकर बडे पैमाने पर ठगी कर रहे हैं. एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एसपी क्राइम और एसपी पूर्वी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बाह को इस प्रकार के गैंगों को चिहिन्त कर घटनाओं का खुलासा करने को कहा. साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए साइबर क्राइम सेल को भी लगाया. इसी क्रम में आज थाना खेडा राठौर क्षेत्र से आगरा साइबर सेल एवं पुलिस की थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सात साइबर अपराधियों को अरेस्ट किया. पुलिस इससे पहले भी इसी गैंग के आठ साइबर अपराधियों को जेल भेज चुकी है.
पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार
सोनू शर्मा (34) पुत्र रामगोविंद निवासी ग्राम पुरा गुमानसिंह थाना खेडा राठौर
सत्यवीर सिंह (24) पुत्र रघुराज निवाी ग्राम पुरा रामलाल थाना खेडा राठौर
वीरभान (26) पुत्र अतर सिंह नवासी ग्राम भगतनपुरा थाना खेडा राठौर
लवकुश (21) पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम भगतनपुरा थाना खेडा राठौर
ओमकार (20) पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम भगतनपुरा थाना खेडा राठौर
अमोल सिंह (30) उर्फ भेला पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम भगतनपुरा थाना खेडा राठौर
धर्मेंद्र (22) पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम भगतनपुरा थाना खेडा राठौर
ये हुए फरार
धर्मेंद पुत्र पंचम सिंह निवासी भगतनपुरा थाना खेडा राठौर
अशोक पुत्र राम निवासी भगतपनपुरा थान खेडा राठौर
विजय पुत्र श्याम बाबू निवासी मझटीला थाना खेडा राठौर
ये किया बरामद
14 मोबाइल फोन
15 फर्जी सिम कार्ड