आगरालीक्स… आगरा में लिफाफा गैंग पकडा गया है, इस गैंग का लूट का तरीका हैरान करने वाला है, ये 400 से ज्यादा लूट कर चुके हैं, आगरा के साथ ही यूपी के 12 जिलों में लिफाफा गैंग ने लूट की थी। पुलिस ने गैंग के सरगना सहित उसके साथियों को पकडा है।
एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने रविवार को बताया कि क्राइम ब्रांच ने शनिवार को एनएच-2 पर न्यू आगरा क्षेत्र में बोलेरो और इंडिका के साथ सात बदमाशों को पकड़ा है। गैंग का सरगना फिरोजाबाद निवासी सत्यवीर सिंह है। वो 10 साल से वारदात को अंजाम दे रहा है। पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह 400 से ज्यादा लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है।
ऐसे काम करता था लिफाफा गैंग
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि लिफाफा गैंग बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के बाहर बोलेरो और इंडिया में सवारियों को बिठाते थे। सवारियों से कहते थे कि यह सरकारी गाडी है, आगे चेकिंग हो रही है। आप अपना कैश और ज्वैलरी लिफाफा में रख दें, जिससे चेकिंग में यह बता सकें कि पास में जाना था इसलिए बिठा लिया है। मौका लगते ही गैंग लिफाफा बदल देता था, इसके बाद सवारी को बीच में ही उतार देते थे। विरोध करने पर मारपीट करते थे।
400 से ज्यादा लूट
लिफाफा गैंग ने बताया कि वह 400 से ज्यादा लूट कर चुके हैं, गैंग ने आगरा के अलावा, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, मैनपुरी, औरैया, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, इलाहाबाद, वाराणसी और दिल्ली में लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने सत्यवीर सिंह (पंज बिहार कालोनी, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद), अजीत और अरविंद (मोहल्ला लोधपुरा, थाना जसराना), रामू उर्फ रामशंकर और सतेंद्र (अकबरपुर, थाना जसराना) , बंटू उर्फ कुंवरपाल (नगला फैरती, थाना एका), मोहन (राजपुर कलाम, थाना कुर्रा, मैनपुरी) को गिरफ्तार किया है।
खाली लिफाफे किए बरामद
पुलिस ने सत्यवीर से 1100 रुपये, मोबाइल, सफेद पाउडर, बोलेरो, 4.95 किलोग्राम गांजा, कार से 22 खाली लिफाफे, 14 लिफाफे, जिनमें कागज भरे थे, बरामद हुए हैं। रामू से 300 रुपये, मोबाइल, इंडिका कार, 4.5 किलोग्राम गांजा, कार से 23 लिफाफे खाली, 10 कागज से भरे बरामद हुए। अन्य से मोबाइल और रुपये मिले। सभी पर मुरादाबाद, इटावा, न्यू आगरा, फिरोजाबाद आदि जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। सत्यवीर पहले भी जेल जा चुका है।