आगरालीक्स….. आगरा में गर्भपात कराने की सूचना पर छापा, दलाल को भी पकड़ा।
आगरालीक्स आगरा में गर्भपात कराने की सूचना पर छापा, दलाल को भी पकड़ा।
आगरा में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फतेहपुर सीकरी में हाईवे स्थित एक कॉलोनी में छापा मारा। टीम को कॉलोनी में एक घर में अवैध तरीके से गर्भपात कराने की सूचना मिली थी, टीम के छापे से खलबली मच गई। टीम को घर से गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली उपरण और दवाएं भी मिली हैं।
डमी मरीज को दलाल के साथ भेजने के बाद मारा छापा
पुलिस ने डमी मरीज का गर्भपात कराने के लिए दलाल से संपर्क किया। दलाल ने पांच हजार रुपये लिए और डमी का गर्भपात कराने के लिए फतेहपुर सीकरी स्थित कॉलोनी में ले गया। यहां जैसे ही वह गर्भपात कराने के लिए मरीज को कॉलोनी स्थित एक घर में लेकर पहुंचा, पुलिस ने दलाल सहित संचालिका को अरेस्ट कर लिया। अभी जांच की जा रही है।
सांकेतिक फोटो