आगरालीक्स..( वीडियो).. आगरा के होटल में पुलिस का छापा, सेक्स रैकेट पकडा, होटल के कमरे से पांच युवती और दो युवक अरेस्ट.
आगरा के रकाबगंज के होटल में सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने रविवार 13 दिसंबर 2020 को छापा मारा। सीओ सदर महेश कुमार ने बताया कि आरबी रेजीडेंसी में सेक्स रैकेट की सूचना पर छापा मारा। होटल के कमरों से पांच युवती और दो युवक पकडे गए हैं, इनसे पूछताछ की जा रही है, कमरों की तलाश की गई,कमरे में मौजूद सामान को जब्त किया गया है।
युवक और युवती फरार
सीओ सदर महेश कुमार ने बताया कि होटल में छापे के दौरान कुछ युवक और युवतियां मौके से भाग गए। उनकी तलाश की जा रही है, पूछताछ के बाद होटल संचालक पर भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
युवक युवतियों से की जा रही पूछताछ
महिला पुलिस को साथ लेकर सीओ सदर ने छापा मारा, पुलिस ने मौके से पांच युवतियां और दो युवकों को अरेस्ट किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है, युवतियां कहां की रहने वाली हैं, कितने समय से होटल में थी, कब से सेक्स रैकेट में शामिल हैं और किसके द्वारा सेक्स रैकेट चलवाया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।