आगरालीक्स …आगरा में पुलिस ने सेक्स रैकेट की सूचना पर होटल में छापा मारा, विदेशी युवतियों के साथ युवकों के पकडे जाने की सूचना है, पुलिस अभी पूछताछ में जुटी है।
आगरा में गुरुवार रात को पुलिस ने शिल्पग्राम के पास स्थित होटल में छापा मारा। पुलिस पफोर्स के पहुंचते ही होटल में खलबली मच गई। पुलिस ने होटल से दो विदेशी युवतियों सहित युवकों को हिरासत में लिया है। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही हैै।
विदेशी युवतियो के सप्लायर के पकडे जाने की सूचना
पुलिस अभी जांच में जुटी है, जांच पूरी होने के बाद पुलिस द्वारा होटल में मारे गए छापे का खुलासा किया जाएगा। होटल में छापा मारने के बाद टीम ने बताया कि कुछ लोगों को पकडा है, उनसे पूछताछ की जा रही है, इसके बाद पूरी जानकारी दी जाएगी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने विदेशी युवतियों के सप्लायर को भी पकड लिया है।
इसी महीने में हुई कार्रवाई
आगरा पुलिस ने आगरा बिचपुरी रोड स्थित एआर होटल पर छापा मारा। सीओ लोहामंडी रितेश कुमार सिंह का मीडिया से कहना है कि होटल में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना पर छापा मारा।
कमरों में मिले छात्र छात्राएं
पुलिस ने होटल पर छापा मारा, कमरों में छात्र छात्राएं मिले। पुलिस ने कमरों से उन्हें पकड लिया, पूछताछ में बताया कि वे स्कूल और कालेज में पढने वाले छात्र छात्राएं हैं और अपने ब्वायफ्रेंड के साथ आए हैं। पुलिस छात्र छात्राओं को मिनी बस में बिठाकर थाने ले गई।
घंटे के हिसाब से होटल के कमरे का चार्ज
पुलिस पूछताछ में सामने आाया है कि होटल के कमरों को घंटे के हिसाब से दिया जाता था। एक घंटे के लिए 500 से 700 रुपये में कमरा दिया जाता है, इससे होटल में युवक और युवतियों की संख्या अधिक रहती है।