Agra Police solve murder case Video: Two friend’s of student arrested #agra
आगरालीक्स आगरा के छात्र के पास अपने दोस्त की महिला मित्र के अश्लील फोटो थे, वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। दोस्त ने अपने साथी के साथ मिलकर की हत्या, वीडियो।
आगरा के बिजौली, बाह निवासी छात्र अभिषेक सोमवार को गांव में ही स्थित एआर लाइब्रेरी में रात सात बजे पढ़ने के लिए गया था, रात 12 बजे वह खेत में लहूलुहान मिला। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, बुधवार को उसकी मौत हो गई।
हत्या के आरोप में दो दोस्त अरेस्ट
पुलिस ने छात्र अभिषेक की हत्या के आरोप में उसके दो दोस्तों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने घटना में शामिल बिजौली के साहिल उर्फ शैलेंद्र और नमन को अरेस्ट कर लिया, इनसे पूछताछ करने पर हत्या के पीछे का कारण भी सामने आया गया है।
नमन की महिला मित्र के अश्लील फोटे थे अभिषेक के पास
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि नमन की महिला मित्र के अश्लील फोटो अभिषेक के पास थे और वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इसके चलते नमन ने अपने साथी साहिल के साथ मिलकर अभिषेक से मोबाइल लेने की प्लानिंग बनाई। वे उसे रात में लाइब्रेरी से बुला कर ले गए, जब अभिषेक ने मोबाइल नहीं दिया तो उसके सिर में गोली मार दी। पुलिस हथियार की तलाश में जुटी है।