IMA, Agra Election 2023 : DR DV Sharma Chairman IMA-AMS elected, Election on 24th September 2023 #agra
आगरालीक्स …आगरा में डॉक्टरों की संस्था आईएमए के चुनाव में डॉ. डीवी शर्मा निर्विरोध आईएमए एएमएस के चेयरमैन और डॉ. संतोष कुमार फैकल्टी असिस्टेंट डायरेक्टर, जानें किन किन पद के लिए होगा चुनाव।
आईएमए के चुनाव 24 सितंबर को अग्रसेन भवन कोठी मीना बाजार पर होंगे। 12 सितंबर तक नामांकन पत्र जमा हुए थे, इनकी जांच की गई। इसके बाद आईएमए के सभी पदों पर प्राप्त हुए नामांकन पत्रों की सूची की गई है। आईएमए की एकेडमी आफ मेडिकल स्पेशियलिटी के चेयरमैन पद के लिए केवल एक ही नामांकन हुआ है और वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. डीवी शर्मा आईएमए एएमएस के चेयरमैन चुन लिए गए हैं। इसी तरह से आईएमए एएमएस की फैकल्टी असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर डॉ. संतोष कुमार निर्विरोध चुने गए हैं।
आईएमए के अध्यक्ष निर्वाचित और संयुक्त सचिव पद के लिए होगा चुनाव
आईएमए के अध्यक्ष निर्वाचित के लिए दो दावेदार हैं, डॉ. अनूप दीक्षित और डॉ. सचिन मल्होत्रा ने नामांकन पत्र जमा किया है। जबकि संयुक्त सचिव के लिए दो पद हैं ओर चार दावेदार हैं। इसके लिए डॉ. अतुल बंसल, डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. अशांक गुप्ता और डॉ. करन रतनाम रावत के बीच चुनाव होने की उम्मीद है हालांकि 17 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
ये भी चुने गए निर्विरोध
आईएमए के उपाध्यक्ष के लिए दो पद थे, डॉ. धर्मेंद शर्मा और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपम गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉ. योगेश सिंघल, कल्चर सेक्रेटरी के लिए डॉ. कविता भटनागर, साइंटिफिक सेक्रेटरी के लिए डॉ. हिमांशु कुमार यादव, एडिटर पद के लिए डॉ. मुकेश भारद्वाज निर्विरोध चुन लिए गए हैं।