आगरालीक्स… आगरा में लॉकडाउन को लेकर सख्ती की गई है, बेवजह बाहर निकलने वालों के चालान काटे जा रहे हैं, ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
38 हजार चालान काटे गए, 1652 मुकदमे दर्ज किए गए, 568 लोग अरेस्ट
आगरा में 25 मार्च से लॉकडाउन है, इसे लेकर सख्ती की जा रही है। बेवजह बाहर निकलने वालों के चालान काटे जा रहे हैं, मुकदमा दर्ज करने के साथ ही जुर्माना भी वसूला गया है। अभी तक 38 हजार चालान जारी किए जा चुके हैं, इनसें 18 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
आनलाइन जमा कर सकते हैं चालान का जुर्माना
बेवजह बाहर निकलने वालों के चालान जारी किए जा रहे हैं, चालान को आनलाइन भी जमा किया जा सकता है। ई चालान जारी करते समय मोबाइल पर मैसेज आ रहा है, इस पर एक लिंक दिया गया है। इस लिंक को क्लिक कर जुर्माना जमा कर सकते हैं।