आगरालीक्स ….आगरा से दिल्ली जाने के लिए आज से ताज एक्सप्रेस सहित 24 ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे, हर घंटे पर बस भी मिलेगी।
जी 20 सम्मेलन के चलते छह सितंबर से दिल्ली से आगरा आने वाली ताज एक्सप्रेस सहित 24 ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया था इससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ थी। रविवार को जी 20 सम्मेलन का समापन होने के साथ ही सोमवार से ताज एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही पार्सल बुकिंग भी शुरू हो गई है। अब आगरा से यात्रियों को दिल्ली के लिए यात्रा करने में कोई समस्या नहीं आएगी और पार्सल भी बुक करा सकेंगे।
भोपाल एक्सप्रेस का संचालन शुरू
रविवार को भोपाल एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई थी लेकिन रात होते होते भोपाल एक्सप्रेस का संचालन पूर्व की तरह से बहाल कर दिया गया।
हर घंटे में दिल्ली के लिए बस
इसके साथ ही आगरा से दिल्ली के लिए बसों की संख्या कम करने के साथ ही बल्लभगढ़ पर ही रोका जा रहा था। सोमवार से बसों की संख्या बढ़ने के साथ ही यात्री आनंद विहार से बस से सफर कर सकेंगे।