इंडियन मेटेरॉलॉजिकल डिपार्टमेंट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दो जून से दो सितंबर वेस्ट यूपी में आगरा सहित आठ जिलों में सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है और यह खतरे की निशानी है।
573 की जगह 189
आगरा में सामान्य बारिश 573 .1 होनी चाहिए, जबकि इन दो महीनों में महज 189 .4 एमएम बारिश हुई है। यह सामान्य से 67 फीसद कम है। यूपी में सबसे कम बारिश पफतेहपुर में हुई है, यहां 95 .8 एमएम बारिश हुई है जबकि सामान्य बारिश 648 .9 एमएमए होनी चाहिए, इस तरह पफतेहपुर में 85 फीसद कम बारिश दर्ज की गर्इ् है।
पांच सालों में सबसे कम बारिश
देश भर में 614 जिलों में कम बारिश दर्ज की गर्इ् है, यह पिछले पांच सालों में सबसे अधिक है। इसमें यूपी के 46, महाराष्ट के 24, हरियाणा 18, बिहार 18 और गुजरात के 17 जिले हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई है।
Leave a comment