
आगरालीक्स……. आगरा में रोड रेज के बाद थाने में हंगामा हुआ। गुरुवार दोपहर में गुरु के ताल के पास दयालबाग निवासी दिनकर अपनी पत्नी रिंकल और परिजनों के साथ गाडी से जा रहे थे। इसी बीच एक कार ने उनकी गाडी में टक्कर मार दी और तेज रफ़्तार से भागने लगे। दिनकर ने थाना सिकंदरा के पास उत्तम इंस्टीटयूट के बीबीए के छात्र कृष्णा की गाडी रोक ली। गाडी में तीन छात्र सवार थे, उनका गाडी में टक्कर मारने को लेकर छात्रो से विवाद हो गया। आरोप है कि छात्रों ने दिनकर की पिटाई लगा दी। उनकी पत्नी को भी धक्का मार दिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। दोनों पक्ष थाने में पहुंच गए। एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाने के साथ धमकी देने लगे।
Leave a comment