आगरालीक्स… ह्रदय विदारक, आगरा में एक घर में बुजुर्ग मां, 12 साल के बेटे के साथ युवक की डेड बाॅडी मिली, पुलिस जांच में जुटी है।
आगरा के न्यू लाॅयर्स काॅलोनी में पीवीसी फैक्ट्री के संचालक तरंुण चैहान अपनी पत्नी रजनी, बेटे 12 साल के कुशाग्र और बुजुर्ग मां ब्रजेश चैहान के साथ रहते थे। उनकी बहन गुंजन सिकंदरा में रहती है, रविवार सुबह रजनी को लेकर तरुण की बहन गुंजन खाटू श्याम मंदिर चली गई, वे मंदिर से लौटी तो बेड पर बुजुर्ग ब्रजेश चैहान और 12 साल के बेटे कुशाग्र का शव पड़ा हुआ था और कमरे में तरुण का पंखे से लटका हुआ था, तीनों की मौत हो चुकी थी।
बनाया था वीडियो
कारोबारी तरुण प्रताप का एक वीडियो भी मिला है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि मैंने आर्थिक रुप से इस तरह के कदम उठा लिए जो सही नहीं हैं, मैं अपनी पत्नी, मां, बेटे को खत्म करने के बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं।