Agra Smart City Command & Control system live from 31st December #agra
आगरालीक्स.. आगरा चौराहों पर लगे कैमरों में 5000 अपाराधियों का फोटो और डाटा, पुलिस पकड लेगी, 31 दिसंबर से सीसीटीवी कैमरों से आटोमेटिक चालान जारी होगा।
आगरा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम में एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर से शहर के चौराहों पर लगाए गए 900 सीसीटीवी जुडे हुए हैं। यह सेंटर 31 दिसंबर से लाइव काम करने लगेगा, इसमें 5000 अपराधियों का फोटो और डाटा फीड है। कोई अपराधी सडक पर घूम रहा है, वह सीसीटीवी के कवरेज में आता है तो तुरंत पुलिस को सूचना मिल जाएगी, पुलिस उसे देख सकती है, उसकी लॉकेशन पता कर उसे अरेस्ट कर सकती है।
आटोमेटिक कटेगा चालान
हाईफ्रीक्वेंसी के सीसीटीवी कैमरे आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर लगे हुए हैं, ये यह किसी भी गाड़ी की नंबर प्लेट को आसानी से पढ सकते हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रैफिक रूल्स तोडऩे पर चालान होंगे। यह सब इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत किया जाएगा। इसमें बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों या फिर रोड पर घूमने पर पांच सौ रुपये का चालान होगा। निखिल टीकाराम, सीईओ आगरा स्मार्ट सिटी लि. का मीडिया से कहना है कि पहले तीन महीने ट्रायल होगा, एक अप्रैल 2021 से इसे चालू कर दिया जाएगा।