आगरालीक्स…आगरा में युवती ने जिस प्रेमी के लिए परिवार से की बगावत. उसने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया, दो लाख में किया सौदा..बदहवास हालत में लौटी..पुलिस में शिकायत
एत्माद्दौला का मामला
आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ बंधक बनाकर दुष्कर्म करने और दो लाख रुपये में उसका सौदा करने की शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में आरोपित के खिलाफ तहरीर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एत्माद्दौला क्षेत्र की एक बस्ती में फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र का एक युवक आज से एक साल पहले रहने के लिए आया था. युवक रिश्ते में युवती का मुंहबोला मौसेरा भाई लगता था. रिश्ता होने के कारण युवक का युवती के घर पर आना—जाना होने लगा. इस बीच युवक ने युवती को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया.
परिवार से की बगावत
पिछले साल ही युवती का रिश्ता तय हो गया था लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी को टाल दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीब छह महीने पहले युवती के परिजनों को दोनों के रिश्तों के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. लेकिन युवती ने खुद को बालिग बताते हुए परिवार के खिलाफ बगावत कर दी. मामला थाने तक पहुंच गया. यहां युवती ने खुद को बालिग बताते हुए परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया और वह प्रेमी युवक के साथ चली गई. इस पर गुस्साए परिजनों ने युवती से अपना रिश्ता तोड़ लिया.
बदहवास हालत में लौटी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को युवती बदहवास हालत में घर लौटी तो उसने अपने परिजनों को युवक द्वारा दी गई यातनाओं की जानकारी दी. युवती के अनुसार आरोपित युवक ने उसे बंधक बनाकर रखा और इस दौरान उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. यही नहीं उसने अपने दोस्तों के सामने भी उसे परोसने की कोशिश की. युवती ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक उसे बुरी तरह से मारने पीटने लगा. कुछ दिन पहले उसे पता चला कि युवक ने उसका सौदा दो लाख रुपये में कर दिया है. इस पर वह किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर यहां आ गई. परिजनों ने आरोपित के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.