आगरालीक्स..आगरा से जयपुर फ्लाइट चार दिन बाद शुरू हो रही है, यह फ्लाइट सुबह आगरा आएगी, इस रूट पर छोटे विमान की जगह एटीआर 72 उडान भरेगा।
26 जुलाई से शुरू हो रही आगरा जयपुर फ्लाइट सप्ताह में चार दिन आएगी, जयपुर से 6 50 पर उडान भरकर आगरा में आठ बजे फ्लाइट पहुंचेगी। एलायंस एयर की फ्लाइटआगरा से सुबह 8 30 बजे उडान भरकर फ्लाइट 9 30 बजे जयपुर पहुंच जाएगी।
ये था दिसंबर में शुरू हुई आगरा जयपुर फ्लाइट
एलाइंस एयर का 48 सीटर प्लेन 11 दिसंबर 2017 से सप्ताह में सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को उड़ान भरेगा। जयपुर से आगरा के लिए फ्लाइट सुबह 11:15 बजे उड़ान भरेगी और खेरिया एयरपोर्ट पर यह दोपहर 12:05 बजे लैंड करेगी। यहां 20 मिनट रुकने के बाद फ्लाइट दोपहर 12:25 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरेगी और वहां 1:15 बजे पहुंचेगी।
ये था किराया
आगरा से जयपुर 1145 रुपये
जयपुर से आगरा 1467 रुपये
दोनों तरफ का किराया 2100 रुपये