आगरालीक्स.. आगरा के एक रेस्टोरेंट में हुक्का बार चल रहा था, युवक और युवतियां हुक्का का नशा कर रहे थे। टीम की कार्रवाई से युवक युवतियों में खलबली मच गई। टीम ने रेस्टोरेंट संचालक पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही डीएम को रिपोर्ट भेजी है।
आगरा में शनिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने एक रेस्टोरेंट में छापा मारा। जिला अभिहित अधिकारी डॉ. श्वेता सैनी ने बताया कि रेस्टोरेंट में टीम के पहुंचते ही खलबली मच गई, युवक और युवतियां रेस्टोरेंट में हुक्के का नशा कर रहे थे, हुक्का का धुआं और युवक और युवती मस्ती कर रहे थे। टीम ने रेस्टोरेंट संचालक से हुक्का बार का लाइसेंस मांगा वह कोई जवाब नहीं दे सका।
5 हजार का जुर्माना
रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलाने के लिए अलग से लाइसेंस नहीं होना चाहिए, टीम ने हुक्का बार का लाइसेंस न होने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही डीएम को भी रिपोर्ट सौंपी जा रही है जिससे रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलाने पर कार्रवाई की जा सके।
टीम को देख भाग गए युवक युवती
रेस्टोरेंट में जिला अभिहित अधिकारी डॉ. श्वेता सैनी अपनी टीम के साथ पहुंची थी, उन्हें देखकर खलबली मच गई। हुक्का पी रहे युवक युवती भाग खडे हुए, कुछ देर तक रेस्टोरेंट में अफरा तफरी का माहौल रहा।
युवाओं को लगी हुक्का बार की लत
शहर के रेंस्टोरेंट में हुक्का बार चल रहे हैं, इसके साथ ही अलग से भी हुक्का बार चलाए जा रहे हैं। इसमें युवक युवती हुक्का पीते हैं, स्कूल जाने वाले छात्रों से लेकर नौकरीपेशा युवक शामिल हैं। इन्हें नशे की लत लगती जा रही है।