आगरालीक्स.. आगरा से लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है, एक घंटे में फ्लाइट से लखनऊ पहुंच सकेंगे। इस साल अप्रैल के बाद यह सुविधा शुरू की जाएगी।
आगरा से कुछ ही शहरों के लिए फ्लाइट है, सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत छोटे शहरों के लिए फ्लाइट शुरू की जानी है। इसी के तहत लखनऊ से कई शहरों के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है। नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक सुरेंद्र सिंह का मीडिया से कहना है कि अप्रैल महीने से लखनऊ से प्रतिदिन पांच शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होगी। इसके बाद दूसरे चरण में आगरा, गोरखपुर और मुरादाबाद के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी।
एक घंटे का लगेगा समय
आगरा से लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू होने पर एक घंटा लगेगा, अभी लोगों को ट्रेन और सडक मार्ग से जाना पडता है, इसमें छह से आठ घंटे लग रहे हैं।
पहले चरण में इन शहरों के लिए फ्लाइट
पहले चरण में लखनऊ से प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, हिंडन और आजमगढ़ के लिए हर रोज फ्लाइट शुरू की जा रही है।