Agra Traffic News : Gurudwara Guru ka Taal service road cut close #agra
आगरालीक्स …आगरा में गुरु का ताल सर्विस रोड के कट बंद, लोगों को होगी परेशानी, अब सिकंदरा और आईएसबीटी से लेना पड़ेगा यू टर्न, गलत दिशा में वाहनों के चलने पर रोक। ( Agra Traffic )
गुरु द्वारा गुरु का ताल पर लगातार हो रहे हादसों के बाद एक और नया प्रयोग किया गया है। रात से भगवान टॉकीज से आईएसबीटी की तरफ से गुरु द्वारा गुरु का ताल पर आने वाले वाहनों के लिए सर्विस रोड का कट बंद कर दिया गया है। इसी तरह से दूसरी तरफ के सर्विस रोड का कट भी बंद कर दिया है।
गुरुद्वारा गुरु का ताल से नहीं पार कर सकेंगे चौराहा ( Agra Gurudwara Guru ka tall )
अब आईएसबीटी की तरफ से आने वाले वाहनों को भावना एस्टेट सहित अन्य कॉलोनी में जाने के लिए सिकंदरा से यू टर्न लेना पड़ेगा, इसी तरह से भावना एस्टेट की तरफ से आने वाले वाहनों को आवास विकास कॉलोनी की तरफ जाने के लिए आईएसबीटी के पास से फृलाईओवर के नीचे से यूटर्न लेना पड़ेगा। आवास विकास कॉलोनी की तरफ से आने वाले वाहन गुरु द्वारा गुरु का ताल से सर्विस रोड से होते हुए आईएसबीटी से फृलाईओवर से होते हुए यू टर्न ले सकेंगे।
गलत दिशा में नहीं चलेंगे वाहन ( Agra New Traffic Plan)
इसके साथ ही पुलिस कर्मी भी तैनात किए जाएंगे, जिससे गलत दिशा में वाहन ना चलें। इसके लिए पुलिस की टीमें तैनात की जाएंगी।
सिकंदरा चौराहे पर लगेगा जाम
नए प्रयोग से लोगों को चार किलोमीटर की दूरी अतिरिक्त चलनी पड़ेगी, इसके साथ ही सिकंदरा चौराहे पर जाम के हालात बने रहेंगे।