Agra Traffic News : School student, Patient & local resident cross highway through railing #agra
आगरालीक्स ….आगरा में गुरु द्वारा गुरु के ताल पर सर्विस रोड कोई वाहन नहीं चलेगा लेकिन स्कूल की छुट्टी के बाद हाईवे पर बच्चों से लेकर लोग तेज स्पीड दौड़ते वाहनों के बीच में से निकलते हैं। इस पर भी ध्यान दिया जाए।
आगरा में शनिवार को गुरु द्वारा गुरु के ताल पर कट पर दो ट्रोला के बीच में आटो के फंसने से छह की मौत हो गई थी। इस मामले में दोनों ट्रोला चालकों के ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही खंदारी से सिकंदरा तक हाईवे पर वाहनों को व्यवस्थित निकालने और हादसे न हों, इसके लिए पुलिस और यातायात पुलिस के अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
हाईवे पर लगी रेलिंग को पार कर निकलते हैं बच्चे और लोग
गुरु द्वारा गुरु के ताल के बाद सिकंदरा पर कट है। ऐसे में हाईवे की रेलिंग से होते हुए लोग निकलते हैं, इस दौरान हाईवे पर वाहन दौड़ते रहते हैं और बच्चों से लेकर लोग इन वाहनों के बीच से निकलते हैं।
हाईवे के सर्विस रोड पर नहीं चलेंगे वाहन
प्रयोग के तौर पर गुरु द्वारा गुरु के ताल पर हाईवे के सर्विस रोड पर वाहनों पर रोक लगाई गई है। सर्विस रोड की तरफ जाने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है।
गुरु द्वारा गुरु के ताल के लिए नई व्यवस्था
–दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के कट से गुरु द्वारा गुरु का ताल की तरफ सर्विस रोड पर वाहन नहीं आएंगे, कट पर आने के लिए आईएसबीटी अंडरपास से होकर गुरु द्वारा गुरु का ताल होते हुए आना पड़ेगा
-आईएसबीटी की तरफ से आवने वाले वाहन सर्विस रोड पर गुरु द्वारा गुरु का ताल कट की तरफ नहीं जाएंगे, वाहन दूसरी तरफ के सर्विस रोड से जाएंगे।
-रेलवे ओवर ब्रिज से आने वाले वाहन पुल के नीचे से होकर कट पर आएंगे, इन्हें खंदारी की तरफ निकाला जाएगा।
-सिकंदरा की तरफ सर्विस रोड नहीं है इसके बाद भी गलत दिशा में वाहन आते हैं इन पर कार्रवाई की जाएगी