आगरा में जगह जगह जाम लगा रहता है। सिक्स लेन और ओवर ब्रिज बनने से वाटर वक्र्स, सुल्तानगंज की पुलिया, खंदारी के साथ ही सिकंदरा पर जाम के हालात रहते हैं। इसी तरह यमुना किनारा रोड सहित आगरा में जगह जगह सुबह से रात तक जाम लगा रहता है। इससे बचने के लिए हेल्प लाइन नंबर 1073 पर फोन कर सकते हैं। हेल्प लाइन नंबर पर जाम लगे होने की सूचना मिलती ही यातायात पुलिस को सक्रिय कर दिया जाएगा, जिससे जल्द ही जाम खुल जाए।
Leave a comment