
मायके में रह रही पत्नी पर और उसके परिजनों पर गजक कारोबारी पति ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि पत्नी ने बेटी की पैतृकता परिवर्तित कर दी। जन्म स्थान और जन्मतिथि को भी बदल दिया।
पुष्पांजलि एक्सटेंशन देहली गेट निवासी मनोहर लाल दौलत राम गजक भंडार के संचालक राहुल गर्ग पुत्र दौलत राम गर्ग की शादी नौ नवंबर 2011 को थाना छत्ता क्षेत्र के कारोबारी अनिल बंसल की पुत्री कोपल बंसल से हुई थी। 22 अक्टूबर 2012 को उनके एक पुत्री हुई। आए दिन झगडे होने पर कोपल 15 अगस्त 2013 को कोपल बेटी को लेकर मायके चली गई। इसके बाद वापस लौटकर नहीं आई। इसके बाद बेटी का एडमिशन प्ले ग्रुप स्कूल में करा दिया।
राहुल का आरोप है कि जब वह बेटी से मिलने के लिए प्रोपफेसर कॉलोनी स्थित स्कूल गया तो पता चला कि बेटी के पिता का नाम राजेश अग्रवाल लिखा हुआ है। उसकी पैतृकता बदलने के उद्देश्य से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र प्रवेश फार्म में लगाया है। इस संबंध में नगर निगम में जानकारी की तो सामने आया कि कोपल ने अपने भाई और पड़ोसी की मदद से जन्म प्रमाण पत्र तैयार कराया है। पुत्री का जन्म डॉ कमलेश टंडन नर्सिंग होम में हुआ था और प्रमाण पत्र में घर पर प्रसव दर्शाया गया है। बेटी का जन्म दिनांक 20 मार्च 2012 कर दिया है। इस मामले की शिकायत कारोबारी ने एसएसपी से की। इसके बाद थाना हरीपर्वत में कोपल, अनिल बंसल, अंकुर, सुनीता, कैलाश के लिखाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Leave a comment