आगरालीक्स… आगरा में छावनी परिषद द्वारा आयोजित तरंग में बच्चों की प्रस्तुति पर तालियों की गडगडाहट गूंजती रही। तारे जमी पर गीत से लेकर लोकनृत्य की प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध कर दिया।
सोमवार को सूरदसन में छावनी परिषद की तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता तरंग-2016 का शुभारंभ सांसद रामशंकर कठेरिया ने किया। मध्य कमान की 22 छावनी परिषद के स्कूली बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। रक्षा संपदा मध्य कमान की प्रधान निदेशक दीपा बाजवा ने बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए पढ़ाई, खेल व कला की त्रिवेणी का जीवन में संयोजन करने की सीख दी। ब्रिगेडियर प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि आगरा शहर ही नहीं, देश की संस्कृति का झरोखा है। इससे पहले आगरा छावनी परिषद के बच्चों ने गणेश वंदना, दास्ताने ताज, बृज की होली से माहौल में बृज की मिठास घोल दी। कार्यक्रम में सीईओ एम वेंकट नरसिम्हा रेड्डी, मध्य कमान के डायरेक्टर एसएन गुप्ता व शोभा गुप्ता, ज्वाइंट डायरेक्टर भावना सिंह, रक्षा संपदा अधिकारी अमित मिश्रा, छावनी उपाध्यक्ष डॉ. पंकज महेंद्रू आदि उपस्थित रहे। चिराग स्कूल के बच्चों द्वारा ‘खो न जाए ये तारे जमीन पर’ गीत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति से सबका मनमोह लिया। लोगों ने खडे़ हा ताली बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। दिव्या, सुमित रावत, पीयूष मित्तल, पीयूष शर्मा व शिवानी को पुरस्कृत किया गया।
Leave a comment