आगरालीक्स ….आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विवि के 82 वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल राम नाईक करेंगे, वे ही नए कुलपति पर स्थिति स्पष्ट करेंगे। अंबेडकर विवि के कुलपति प्रो मोहम्मद मुजम्मिल का तीन महीने के लिए कार्यकाल बढाया गया था, यह आज समाप्त हो रहा है। इसे देखते हुए दीक्षांत समारोह भी शनिवार को रखा गया है। राज्यपाल राम नाईक नए कुलपति के नाम की घोषणा कर सकते हैं, ऐसा न हुआ तो प्रो मोहम्मद मुजम्मिल का कार्यकाल बढाया जा सकता है।
समारोह में 114 पदकों में से 90 छात्राओं के नाम हैं, जबकि छात्रों के हिस्से में 24 पदक ही आएंगे। खंदारी परिसर में समारोह सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति राम नाईक करेंगे। मुख्य अतिथि पुणे विवि के पूर्व कुलपति डॉ. नरेंद्र जाधव होंगे। वे रात में आ जाएंगे।
दीक्षा अग्रवाल बनने की गोल्डन गर्ल
दीक्षा अग्रवाल (एमबीबीएस) – (आठ पदक) सात स्वर्ण और एक रजत, एसएन मेडिकल कॉलेज।
जया शुक्ला (एमबीबीएस) – पांच स्वर्ण पदक, एसएन मेडिकल कॉलेज।
अनु (एमए) – चार स्वर्ण पदक, देव एजूकेशन कॉलेज।
रईसा टंडन (एमबीबीएसं) – तीन स्वर्ण पदक, एसएन मेडिकल कॉलेज।
श्रेया (बीए)- तीन स्वर्ण पदक, प्रेमा देवी महाविद्यालय किशनी मैनपुरी।
प्रियंका शर्मा (एलएलबी) – तीन स्वर्ण पदक, आगरा कॉलेज।
रचिता श्रीवास्तव एमएसडब्ल्यू – तीन स्वर्ण पदक आइएसएस।
Leave a comment