आगरालीक्स … आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में मेधावियों को गोल्ड सहित 105 मेडल से सम्मानित किया जाएगा, दीक्षांत समारोह 3 दिसंबर को होगा, लेकिन अभी तक सभी छात्रों का परीक्षाफल घोषित नहीं हुआ है, छात्रों को मार्कशीट भी नहीं मिली हैं। समारोह के मुख्य अतिथि पुणे विवि के पूर्व कुलपति, वर्तमान में राज्यसभा के मनोनीत सदस्य नरेंद्र जादव होंगे। देश के जाने-माने अर्थशास्त्रियों में शामिल नरेंद्र, योजना आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल रामनाईक करेंगे। समारोह में करीब 105 मेडल, 135 पीएचडी व डीलिट की उपाधि प्रदान की जाएंगी। समारोह के सफलतापूर्वक संचालन के लिए 22 कमेटियां गठित की गई हैं।
Leave a comment