आगरालीक्स …आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विवि के स्थगित छात्र संघ चुनाव 14 दिसंबर को होंगे और चार दिसंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। विवि के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस सुरक्षा के बीच चुनाव होंगे, इससे पहले सभी छात्रों को लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आठ नवंबर को लाठी चार्ज के बाद स्थगित हुए थे चुनाव, हुआ था लाठीचार्ज
आगरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई के उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त होने के बाद बयानों से भड़की चिंगारी ने मंगलवार को बड़ा रूप ले लिया। एनएसयूआई के उम्मीदवार खंदारी परिसर की निर्माणाधीन टंकी पर चढ़ गए। चार घंटे के बाद विवि प्रशासन ने चुनाव को स्थगित करने का फैसला ले लिया। इस पर भड़के एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर दी। वे टंकी पर चढ़ने की कोशिश में पुलिस से भिड़ गए। इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। कई छात्र घायल हुए हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों के सामने पूरे कैंपस में छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। एबीवीपी महासचिव उम्मीदवार घनश्याम सोलंकी को घेरकर लाठियां बरसा दी, तो अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रश्मि को भी नहीं बख्शा। कई छात्र नेताओं को चोटें आईं हैं। पुलिस ने घनश्याम को हिरासत में लेकर हरीपर्वत थाने भेज दिया। वहीं विवि प्रशासन ने टंकी पर चढ़ने वाले एनएसयूआई उम्मीदवारों और पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमे के लिए तहरीर दी है।
Leave a comment