आगरालीक्स…. आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विवि के नए कुलपति ने आते ही कार्रवाई शुरू कर दी, बीए एलएलबी और एलएलबी की परीक्षा स्थगित कर दी गई। अब ये परीक्षा 20 दिसंबर से सात जनवरी तक होंगी।
विवि की बीए एलएलबी और एलएलबी की परीक्षा 16 दिसंबर से होनी थी। इन परीक्षाओं के लिए बनाए गए केंद्र को लेकर सौदेबाजी होने लगी, परीक्षा के लिए सभी छात्रों के फॉर्म भी नहीं भरे गए थे। इन हालातों में विवि के नए कुलपति डॉ अरविंद दीक्षित ने परीक्षा निरस्त करने के निर्देश दे दिए। उनके निर्देश के बाद विवि ने प्राचार्यों की बैठक बुलाई, सभी जिलों में 26 लॉ कॉलेज की परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं। इसके बाद बुधवार रात को नया परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। अब परीक्षाएं 20 दिसंबर से सात जनवरी तक होंगी।
Leave a comment