Agra: University students started cleaning campaign in Nagla Talfi of Dayalbagh…#agranews
आगरालीक्स…दयालबाग के नगला तल्फी में विवि स्टूडेंट्स ने चलाया सफाई अभियान…
डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के छात्रों ने महामहिम राज्यपाल द्वारा गोद लिए गए गांव नगला तल्फी दयालबाग में समाज कार्य विभाग के छात्रों ने ग्राम वासियों के साथ सफाई अभियान चलाया.
यह अभियान डॉ. रनवीर सिंह और डॉ. राजीव वर्मा के मार्गदर्शन में चलाया गया जिसमें समाज कार्य परास्नातक विद्यार्थियों प्रतुल, वेद, तेजवीर, कल्पना, शाल्वी, उर्वशी, गौरव,व अन्य छात्रों के द्वारा यह कार्यक्रम किया गया.