आगरालीक्स..(4 July 2021 Agra News) आगरा में कल से जिम में होगी कसरत. शहर के करीब 250 जिम संचालकों पर चेहरे पर लौटी खुशी. गाइडलाइंस जारी
जिम संचालकों में खुशी
आगरा में कल से जिम में ही कसरत होगी. प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद से जिम संचालकों के चेहरे पर खुशी लौट आई है. शहरभर में करीब 250 से अधिक जिम संचालित हैं. इनको हरी महीने लाखों रुपये का नुकसान हुआ है लेकिन अब एक बार फिर से जिम खुलने से संचालकों में भारी उत्साह है. बता दें कि पिछले डेढ़ साल से जिम बंद हैं. हालांकि छोटी—मोटी जिम चोरी छुपे चालू हैं लेकिन आगरा में कई प्रोफेशनल जिम हैं जो कि बंद थी.
नियमों का होगा पालन
कल से जिम ओपन हो रहे हैं. ऐसे में रविवार को ही जिम में सेनेटाइजेशन और साफ सफाई का काम किया गया. आगरा के जिम संचालकों का कहना है कि कोविड 19 को लेकर जारी सरकार की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. बिना मास्क के किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा एंट्री पर ही सेनेटाइजेशन किया जाएगा. जिम में लगी सभी फिटनेश मशीनों को भी सेनेटाइज किया जा चुका है.
एक बैच में कम से कम लोग
जिम संचालकों का कहना है कि कोविड से बचने के लिए जिम पूरे दिन यानी सुबह सात बजे से रात 9 बजे तक खोली जाएंगी. इसके लिए बैच बनाए गए हैं. हर बैच में क्षमता के अनुसार ही लोगों को एक्सरसाइज करने के लिए बुलाया गया है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. इसके अलावा हर बैच के बाद मशीनों को सेनेटाइज किया जाएगा.
जिम खोलने की डिमांड सबसे ज्यादा
बता दें कि आगरा में इस समय जिम खोलने की डिमांड सबसे ज्यादा थी. आगराइट्स जिम खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लोग अब जिम में आकर कसरत करना चाहते हैं. ऐसे में आगरा में भी जिम खोलने की मांग की जा रही थी. आगरा में भले ही छोटी—मोटी जिम चोरी छुपे खोले जा रहे हैं लेकिन प्रोफेशनल्स जिम पूरी तरह से बंद पड़ी हुई थीं.