आगरालीक्स…आगरा में बोरे में भरकर लाया गया था खोवा, रेलवे स्टेशन के बाहर फेंककर भाग गए 29 बोरी में 1540 किलो खोआ. जेसीबी से कराया नष्ट. देखें वीडियो
आगरा में दीपावली से पहले खाने—पीने की चीजों में मिलावट की जांच लगातार एफएसडीए द्वारा की जा रही है. हाल ही में खोआ मंडी में भी छापा मारकर कई किलो खोआ अस्वच्छ पाया गया जिसे बाद में नष्ट किया गया. शनिवार को भी टीम ने 29 बोरी में 1540 किलो खोवा नष्ट कराया है.
आगरा फोर्ट स्टेशन के बाहर पड़ा मिला खोवा
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के बाहर रोड के किनारे 29 बोरी की पैकेट में 1540 किग्रा. खोवा मूल्य लगभग 3,08,000/- बरामद किया। खोए के 29 पैकेट वास्ते पार्सल प्रतीत हो रहे थे आसपास के व्यक्तियों से कोई के बोरों के बारे में पूछताछ करने पर कोई भी व्यक्ति जानकारी नहीं दे सका। पाए गए लावारिस खोया के बारे में मुनियादी कराने के बावजूद कोई भी दावेदार नहीं आया। बोरों को खोलकर प्राथमिक प्राथमिक जांच के दौरान खोया अस्वच्छकर एवं अस्वस्थ कर परिस्थितियों में रखा हुआ था जिसमें से बदबू आ रही थी। खोया के सभी 29 पैकेट को नष्ट कर दिया गया कार्रवाई के दौरान नगर मजिस्ट्रेट महोदय सहायक आयुक्त खाद्य एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।