आगरालीक्स …आगरा में नगर निगम के स्ट्रीट वैंडिंग जोन की दुकानों पर कब्जा, कॉलोनियों में कोठी के आगे बने रैंप तोड़ने पर नगर निगम की टीम का विरोध। वीडियो देखें।
आगरा में बुधवार को नगर निगम की टीम ने कहरई मोड स्थित राजेश्वर कॉलोनी में मकानों के बाहर बने रैंप को तोड़ दिया, रैंप तोड़ने का स्थानीय लोगों के विरोध किया। नगर निगम की टीम और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक हुई। टीम ने करीब दो दर्जन मकानों के बाहर बने रैंप तोड़ दिए। ्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्
दरेसी से जामा मस्जिद से हटाया अतिक्रमण
नगर निगम की टीम ने दरेसी से जामा मस्जिद तक सड़क कर सामान रखकर बेचने और दुकानों के बाहर अतिक्रमण कराने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने अतिक्रमण के साथ ही सड़क पर सामान बेच रहे लोगों को वहां से हटा दिया, साथ ही आगे से सड़क पर सामान रखकर ना बेचने की चेतावनी दी है।
वैंडिंग जोन में दुकान आवंटित नहीं हुई, हो गया कब्जा
ताजगंज क्षेत्र में बसई सब्जी मंडी के पास नगर निगम ने सड़क पर दुकान लगाने वालों के लिए स्ट्रीट वैंडिंग जोन बनाया है, स्ट्रीट वैंडिंग जोन की दुकानों का आवंटन दुकान दारों को किया जाना है। आवंटन से पहले ही दुकानदारों ने कब्जा कर लिया। नगर निगम की टीम ने कब्जा हटाते हुए जुर्माना वसूला।