Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra Video News : Akhil Bharat Hindu Mahasabha Jalabhishek & Aarti of Taj Mahal as Tejomahalay from Mehatab Bag, Video Goes viral
आगरालीक्स…. आगरा में महाशिवरात्रि पर ताजमहल को तेजोमहालय, शिव मंदिर मानते हुए मेहताब बाग से पवन बाबा ने जलाभिषेक किया, डमरू बजाया, आरती उतारी और शिव चालीसा का पाठ किया। वीडियो के लिए क्लिक करें.
आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा ताजमहल को तेजोमहालय शिव मंदिर मानते हुए महाशिवरात्रि पर ताजमहल में पूजा करने की अनुमति और उर्स पर रोक की मांग कर रही है। ऐसे में महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के मंडल उपाध्यक्ष पवन बाबा मेहताब बाग पहुंच गए। यहां उन्होंने ताजमहल की तरफ यमुना के किनारे मेहताब बाग की दीवार पर खड़े होकर जलाभिषेक किया, इसके बाद आरती उतारी और शिव चालीसा का पाठ किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ताजमहल बंद था, इसलिए मेहताब बाग से की गई पूजा अर्चना
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट और ब्रजेश भदौरिया ने कहा कि तेजोमहालय को ताजमहल बनाया गया, हर वर्ष की तरफ इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर तेजोमहालय में जलाभिषेक करना था लेकिन शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है इसलिए मेहताब बाग से पूजा अर्चना की। इस मामले में अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल का मीडिया से कहना है जांच कराई जा रही है।