America’s 95 year old billionaire Rupert Murdoch will marry for the fifth time, the event will be held in June, invitation letter will also be se
नईदिल्लीलीक्स… अमेरिका के 95 साल के अरबपति रूपर्ट मर्डोक पांचवी शादी रचाएंगे। प्रेमिका एलेना जुकोवा के साथ कई माह से कर रहे डेट…
रूसी जीव वैज्ञानिक है एलेना जुकोवा
अमेरिकी अरबपति और मीडिया दिग्गज रूपर्ट रूसी जीवविज्ञानी 67 वर्षीय एलेना जुकोवा को डेट कर रहे हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रूपर्ट मर्डोक और एलेना जुकोवा की शादी इस साल जून में कैलिफोर्निया में हो सकती है। रूपर्ट मर्डोक की टीम ने उनकी सगाई की खबरों की पुष्टि कर दी है।
पूर्व पुलिस पादरी से सगाई टूटने पर नया रिलेशन
अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि उनकी शादी जून में हो सकती है और कई लोगों को निमंत्रण पहले ही भेजे जा चुके हैं। बीते साल अप्रैल 2023 में पूर्व पुलिस पादरी ऐन लेस्ली स्मिथ के साथ उनकी सगाई अचानक टूट जाने के बाद ऐसी अफवाह थी कि ऑस्ट्रेलिया में जन्मे मर्डोक जुकोवा के साथ डेटिंग कर रहे हैं।
रुपर्ट मर्डोक पहले भी कर चुके हैं कई शादियां
रूपर्ट मर्डोक इससे पहले भी कई शादियां कर चुके हैं। उनकी पूर्व पत्नियों में ऑस्ट्रेलियाई फ्लाइट अटेंडेंट पेट्रीसिया बुकर, स्कॉटिश मूल की पत्रकार अन्ना मान, वेंडी डेंग और अमेरिकी मॉडल और अभिनेत्री जेरी हॉल के नाम शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर जुकोवा की शादी पहले रूसी तेल अरबपति अलेक्जेंडर ज़ुकोव से हुई थी।