Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra Video News : Akshat Vitran by Padam Pride Society, Sikandara Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए अक्षत वितरण में ढोल नगाड़ों की थाप पर “जय श्री राम” के उद्घोष की गूंज। पदम प्राइड सोसाइटी, सिकंदरा ने वितरित किए अक्षत, वीडियो देखें।
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां चल रही हैं, घर घर अक्षत और पत्रक वितरित किए जा रहे हैं। पदम प्राइड सोसाइटी, सिकंदरा ने ढोल नगाड़ों की थाप पर “जय श्री राम” के उद्घोष के साथ घर-घर जाकर पवित्र अक्षत और राम ध्वज वितरित किए।
बड़ी संख्या में सोसाइटी की महिलाओं के साथ ही बच्चों और बुजुर्गों ने अक्षत वितरित किए। यह दिनकर केला, अजय उपाध्याय, राकेश विज, सुरेश टंडन, गौरव गोयल, सुशील अग्रवाल, रुचि माहेश्वरी, ममता उपाध्याय, एकता अग्रवाल ,रुचि गोयल श्वेता गोयल, सविता गोयल आदि का सहयोग रहा।