Agra News : Eight & Seven year old girl falls in Canal #agra
आगरालीक्स …आगरा में आठ साल की परी और सात साल की अवनी पैर फिसलने से नहर में गिरी, एक बच्ची को बचाया, दूसरी की तलाश।
आगरा के अछनेरा में पवन की आठ साल की बेटी परी अपनी सहेली सात साल की अवनी के साथ नहर की तरफ गई थी, वे नहर के किनारे पर खेलने लगी। इसी दौरान पैर फिसल गया, अवनी और परी दोनों की नहर में गिर गईं, दोनों बच्चियों के नहर में गिरने पर स्थानीय लोग आ गए। उन्होंने नहर में छलांग लगा दी, लोगों ने अवनी को नहर से बाहर निकाल लिया लेकिन परी का पता नहीं चला।
गोताखोरों की मदद से चल रही तलाश
नहर में गोताखोरों की मदद से परी की तलाश की जा रही है। अभी परी का पता नहीं चला है।