आगरालीक्स ….आगरा के कॉसमॉस मॉल की पार्किंग में पेटीएम कंपनी में मैनेजर की डेढ़ साल की बेटी को कार ने रौंदा, मौत, रुक कंपा देने वाला वीडियो आया सामने। ( Agra Video News: Car run over 15 year old child in Cosmos Mall Parking in Agra, FIR)
आगरा के ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले जयदीप पेटीएम कंपनी में मैनेजर हैं, वे पत्नी शिवानी के सााि ही 10 साल के बेटे कृषक और डेढ़ साल की बेटी रुद्रिका के साथ छह अगस्त को कॉसमॉस मॉल, संजय प्लेस में खरीदारी के लिए गए थे। रात को खरीदारी करने के बाद 10 बजे पत्नी और बच्चों के साथ मॉल के बेसमेंट में बनी पार्किंग में पहुंचे। जयदीप और उनकी पत्नी कार में सामान रखने लगे, उनके बेटे और बेटी पार्किंग में थे।
पलक झपकते ही कार ने चपेट में लिया ( Agra Crime News )
बेटी रुद्रिका उनकी कार के सामने आगे की तरफ खेल रही थी, तबी एक कार आई, कार की गति धीमी थी। जैसे ही रुद्रिका कार के सामने आई, कार अचानक से आगे की तरफ बढ़ी और रुद्रिका उसके नीचे आ गई। रुद्रिका के कार के नीचे आने पर जयदीप और शिवानी कार की तरफ भागे, कार रुद्रिका पर होकर निकल गई थी।
हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गया कार चालक ( Agra Latest News )
कार चालक ने जयदीप और रुद्रिका को कार में बिठाया और इलाज कराने के लिए लोटस हॉस्पिटल ले गया। जयदीप पत्नी और बच्चों के साथ हॉस्पिटल में रुद्रिका को दिखाने ले गए, इसी दौरान कार चालक वहां से भाग गया। जयदीप रुद्रिका को कई हॉस्पिटल में ले गए लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
वीडियो आया सामने, मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी ( agra News Today )
बेटी की मौत से पूरा परिवार सदमे में था, इसी दौरान परिजनों ने कॉसमॉस मॉल का छह अगस्त की रात का वीडियो निकलवाया। वीडियो में कार चालक रुद्रिका पर कार चढ़ाते हुए दिखाई दे रहा था, इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।