Agra News: Story of Siyaram in Bhajan evening in Agra…#agranews
Agra News: Women celebrated Teej with fun with friends…#agranews
आगरालीक्स…सावन में मिली मायके की खुशी. सखियों के साथ मस्ती और शरारतों के साथ मनाई तीज
मायके में सखियों संग की जाने वाली मस्ती और शरारतें मानों करवट लेकर फिर लौट आयी। अग्रवाल संगठन रामबाग द्वारा आयोजित तीज उत्सव की मस्ती और उल्लास ने बचपन में मायके में मनायी जाने वाली तीज की यादों को फिर ताजा कर दिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाली हर सखी का कुछ सा ही अनुभव था, जहां सभी को उपहार स्वरूप पौधे प्रदान किए गए, जिससे लोगों में पर्यावरण को स्वस्छ और सुन्दर बनाए रखने के प्रति जागरुकता बनी रहे। साथ ही संगठन का प्रथम पूर्ण पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव भी मनाया गया।
वॉटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में आयोजित अग्रवाल संगठन रामबाग के तीजोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विनोद अग्रवाल व विशिष्ठ अतिथि विनय अग्रवाल ने मां सरस्वती का पूजन पर उनकी तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष निशा सिंघल ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर व पटका पहनाकर किया। कहा कि हरियाली तीज वह त्योहार है जो सभी सखियों सहेलियों को एक टूट बंधन में जोड़कर रखता है।
इस अवसर पर रामबाग में आयोजित होने वाली महाराजा अग्रसेन जयन्ती के लिए चुने गए महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के स्वरूप लाजपत अग्रवाल व निर्मला देवी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। महिलाओं ने सावन के गीत और मल्हार गाकर तीजोत्सव का खूब लुत्फ उठाया। नृत्य किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तीज क्वीन रेखा मित्तल बनी। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक ज्हानवी सिंघल, कोमल, नेहा, सुमन, रेखा, बबिता, कृष्णा, गीता, शिल्पा, प्रीति, नीलम आदि उपस्थित थीं।