Agra News : gender determination racket done ultrasound in Ambulance#Agra
आगरालीक्स आगरा में पकड़े गए भ्रूण लिंग परीक्षण में बड़ा खुलासा, एंबुलेंस के अंदर भी गर्भवती का अल्ट्रासाउंड कर बताते थे कोख में लड़का है या लड़की, डॉक्टरों के भी नाम। छह को भेजा जेल। ( Agra News : gender determination racket done ultrasound in Ambulance)
आगरा में शुक्रवार को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाईंपुर सिंकदरा में छापा मारा। किराए
पर मकान लेकर भ्रूण लिंग परीक्षण किया जा रहा था, गिरोह के सदस्य कार से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर पहुंचे थे, कुछ देर बाद दूसरी कार में दो गर्भवती आईं, पुलिस ने आठ लोगों को अरेस्ट कर लिया। भ्रूण लिंग परीक्षण कराने आईं गर्भवती को छोड़ दिया गया। मौके से अछनेरा के रैपुरा अहीर के रहने वाले याेगेंद्र सिंह उर्फ बनिया, उसके भाई देवेंद्र सिंह, रुनकता के मुरली नगर में रहने वाले मोहन सिंह, फिरोजाबाद के रामनगर में रहने वाले सुंदर सिंह,मकान मालिक अतुल कुमार और सती नगर की रहने वाले एजेंट पुष्पा को गिरफ्तार किया गया। इन्हें शनिवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, वहां से जेल भेज दिया गया। ( Agra News ) ( Agra Latest News )
एंबुलेंस में भी अल्ट्रासाउंड, डाक्टर की तलाश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस पूछताछ में गिरोह ने बताया कि वह एंबुलेंस के अंदर भी गर्भवती का अल्ट्रासाउंड कर देते थे। गिरोह में एक डॉ. आरके गुप्ता का भी नाम सामने आया है उसका मोबाइल नंबर भी मिला है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।